भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग में आज बिल भुगतान की सुविधा अन्य दिनों की तरह जारी रहेगी
भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग ने आम नागरिकों की सुविधा हेतु नगर सेवाएँ विभाग ने टी ए बिल्डिंग काउंटर में दिनां 31 मार्च, 2024 रविवार को बिल भुगतान की सुविधा अन्य दिनों की तरह जारी रहेगी।31 मार्च को रविवार और वित्त वर्ष के अंतिम दिन होने के कारण यह सुविधा प्रदान की जा रही है।इस्पात नगरी के निवासियों को संयंत्र को देय भुगतान में असुविधा का सामना न करना पडे़ इसे ध्यान में रखते हुए यह सराहनीय कदम उठाया गया है।
इस्पात नगरी के सभी नागरिको से अनुरोध है कि इस सुविधा का लाभ उठातें हुए समय पर भुगतान जमा कर सहयोग करें।