तीन विधि से संघर्षरत बालक चोरी के मामले में पकड़ाये,आकाशगंगा स्थित सेलून दुकान में दिया घटना को अंजाम

तीन विधि से संघर्षरत बालक चोरी के मामले में पकड़ाये,आकाशगंगा स्थित सेलून दुकान में दिया घटना को अंजाम


भिलाई। ज्ञात हो कि दिनांक 23.05.2024 को प्रार्थी ओमप्रकाश सेन निवासी संजय नगर सुपेला, थाना उपस्थित आकर आकाशगंगा सुपेला स्थित इसके गैलेक्सी सेलून दुकान में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र शुक्ला से संपत्ति संबंधी अपराधों में शत-प्रतिशत बरामदगी व संपत्ति संबंधी अपराध में त्वरित निराकरण करने का निर्देश प्राप्त है एवं श अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  (शहर भिलाई)  सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय भिलाई नगर  सत्यप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में सुपेला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चोरो की तलाश में जुट गई। इसी दौरान संजय नगर तालाब के पास संदेहियों के छुपे होने की सूचना मुखबीर द्वारा प्राप्त हुई सुपेला पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर संदेहियों को पकड़ा गया। विधि से संघर्षरत बालको से पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकारते हुए चोरी गई सम्पत्ति 01 नग हेयर ड्रायर, 01 नग यू.वी. लाईट, 02 नग फोकस लाईट, 01 नग फ्लोर लाईट, अस्तुरा एवं मैट्रिक शैम्पू कीमती 20,000 रूपये को बरामद कराया। विधि से संघर्षरत बालको को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। पूर्व में भी विधि से संघर्षरत बालको के विरूद्ध चोरी के अपराध दर्ज है।  
              इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, उप निरीक्षक मनीष बाजपेयी, सउनि दिनेश सिंह, प्र.आर. प्रकाशचन्द्र तिवारी, आरक्षक जनैद सिद्धीकी, सुरेन्द्र गिरी, राहूल साव का विशेष योगदान रहा।
*की गई कार्यवाही:-*
*अपराध क्रमांक:- 592/2024*
*धारा:- 457,380,34 भादवि*
*जप्ती:- 01 नग हेयर ड्रायर, 01  नग यू.वी. लाईट, 02 नग फोकस लाईट, 01 नग फ्लोर लाईट, अस्तुरा एवं मैट्रिक शैम्पू कीमती 20,000 रूपये।*
*गिरफ्तार आरोपी:- तीन विधि से संघर्षरत बालक*