भिलाई शंकराचार्य स्कूल सेक्टर 10 में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पद्मश्री तंवर द्वारा उपस्थित छात्राओं को महिला संबंधी कानून ,छेड़छाड़, साइबर फ्रॉड, पोक्सो एक्ट एवं यातायात के नियमों के बारे में बताया गया
भिलाई। आज दिनांक 08/08/2024 को शंकराचार्य स्कूल सेक्टर 10 में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पद्मश्री तंवर द्वारा उपस्थित छात्राओं को महिला संबंधी कानून ,छेड़छाड़, साइबर फ्रॉड, पोक्सो एक्ट एवं यातायात के नियमों के बारे में बताया गया ! सहायक उप निरीक्षक संगीता मिश्रा रक्षा टीम के द्वारा बच्चों को गुड टच बेड टच मोबाइल का उपयोग करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए स्कूल से आते-जाते समय किन-किन बातों की जानकारी होनी चाहिए बताया गया महत्वपूर्ण हेल्प लाइन नंबर , एवम आवश्यक emergency नंबर की जानकारी दी गईं और अपने माता पिता का mobile number हमेशा याद रखना है कि यह सलाह दी गई है।