हरियाली तीज मिलन समारोह में महिलाओ ने पारंपरिक गीतों पर बिखेरी छटा,सावन तीज में मचाया धूम
दुर्ग!08 अगस्त।हर वार्ड की भांति इस वर्ष भी समाज सेविका श्रीमती नीलू सिंह के द्वारा पवित्र सावन में माह तीज मिलन समारोह का आयोजन सिंधिया नगर में किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ भावगन शिव की पूजा भजन कीर्तन के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया।सावन के गीत के माध्यम से परम्परागत रीती-रिवाज से सबके रुबरु कराया और गीत के माध्यम से भाई द्वारा बहनों को दी जाने वाली कोथली के बारे में बताया।महिलाओ एवं बच्चो ने तीज पर्व के पारंपरिक गीतों घर मनमोहक नृत्य करके पूरे माहौल को थिरकने पर मजबूर कर दिया।नीलू स्व सहायता समूह द्वारा सावन तीज त्यौहार कार्यक्रम आयोजन में महिलाओं ने बढ़-चढ़ के भाग लिया गया।महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें संगीत,मेहंदी प्रतियोगिता, डांस, सोलह श्रृंगार,कर झुला झुल सावन मनाया गया। कार्यक्रम मे महिलाओं ने मारी बाजी मारी जिसमें मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम अर्चना शर्मा आई,सोलह श्रृंगार में प्रथम आई दीपिका साहू बनी,हरियर सोलह श्रृंगार में प्रथम रेखा सिंह,कुर्सी रेस में पुष्पा पाण्डेय प्रथम को मिला।सभी को पुरस्कार प्रदान किया गया इस कार्यक्रम में सभी माता बहनों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के दौरान श्रीमती नीलू सिंह ने बताया कि हर साल महाशिवरात्रि में स्वा लाख शिवलिंग से रुद्राभिषेक भी किया जाता है।