शिवनाथ नदी में बड़े हुए जलस्तर के कारण ग्राम डांडेसरा बना टापू ,जिला पंचायत सभापति लक्ष्मी यशवंत साहू ग्रामवासियों से मिल कर उनके लिए राशन की व्यवस्था कराई

शिवनाथ नदी में बड़े  हुए जलस्तर के कारण ग्राम डांडेसरा बना टापू ,जिला पंचायत सभापति लक्ष्मी यशवंत साहू ग्रामवासियों से मिल कर उनके लिए राशन की व्यवस्था कराई

दुर्ग। ग्राम डांडेसरा शिवनाथ नदी में बाढ़ के कारण एक टापू बन गया है चार दिनों से पानी से घिरे ग्रामवासियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है गांववालो को गंगामाई नाला मे बाढ़ के पानी भरने से बहुत मुसीबत झेलना पड़ रहा है गंगामाई नाला में पुलिया निर्माण के लिए बहुत बार प्रस्ताव किया गया लेकिन आज तक उसमे पुलिया नही बन पाया ।
जिला पंचायत सभापति लक्ष्मी यशवंत साहू ग्रामवासियों से मिलने पहुंची और साथ ही सभापति द्वारा ग्रामीणों के लिए राशन की व्यवस्था किया गया।