पारिवारिक विवाद में छोटे भाई ने शराब के नशे में अपने बड़े भाई की सब्बल मारकर हत्या कर दी

पारिवारिक विवाद में छोटे भाई ने शराब के नशे में अपने बड़े भाई की सब्बल मारकर हत्या कर दी

दुर्ग। नगपुरा चौकी क्षेत्र में मंगलवार को एक पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप धारण कर लिया, जब एक छोटे भाई ने शराब के नशे में अपने बड़े भाई की सब्बल मारकर हत्या कर दी। इस खौफनाक घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी।घटना सुबह करीब 10 बजे की है जब ग्राम टेमरी निवासी संजय देशलहरे का छोटा भाई नेतू देशलहरे शराब के नशे में घर लौटा। संजय ने नेतू पर घर से पैसे चुराकर शराब पीने का आरोप लगाया। इस बात को लेकर दोनों भाइयों में बहस शुरू हो गई। विवाद बढ़ते-बढ़ते संजय ने नेतू को थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ खाने के बाद आक्रोशित नेतू ने गुस्से में आकर घर में रखी सब्बल उठाई और संजय के सिर पर जोरदार वार कर दिया। इस हमले से संजय की मौके पर ही मौत हो गई।हत्या के बाद नेतू घर से बाहर निकला और गांव वालों को चिल्लाकर बताया कि उसने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी है। इस घटना की सूचना मिलते ही नगपुरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी नेतू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त सब्बल को भी जब्त कर लिया है।