छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कुछ लड़कियों ने शराब दुकान में पथराव कर तोड़ फोड़ की

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कुछ लड़कियों ने शराब दुकान में पथराव कर तोड़ फोड़ की

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कुछ लड़कियों ने शराब दुकान में पथराव कर दिया। दुकान के मैनेजर ने बाहर निकलकर इसका विरोध किया तो लड़कियों ने उस पर हमला कर दिया। मैनेजर को डंडे से जमकर पीटा और उसके कपड़े फाड़ डाले। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, चिंगराजपारा में सरकारी देशी शराब की दुकान है। सोमवार रात कुछ लड़कों के साथ लड़कियां पहुंची। उन्होंने शराब दुकान में पत्थर और खाली बोतलें फेंकना शुरू कर दिया और तोड़फोड़ शुरू कर दी। यह देख दुकान मैनेजर बाहर निकला और विरोध जताने लगा।