नाराज छोटे भाई ने तलवार निकालकर बड़े भाई पर तलवार से हमला कर दिया

नाराज छोटे भाई ने तलवार निकालकर बड़े भाई पर तलवार से हमला कर दिया

सरगुजा जिले के सलका में बीती शाम लेट घर आने से नाराज बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को फटकार लगाई एवं विवाद होने पर उसे थप्पड़ मार दिया तो नाराज छोटे भाई ने तलवार निकालकर बड़े भाई पर तलवार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल बड़े भाई की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना उदयपुर थानाक्षेत्र की है।जानकारी के मुताबिक, उदयपुर थानाक्षेत्र के ग्राम सलका, बाजारपारा निवासी बलराम बिंझिया सोमवार की रात देर तक घूमता रहा एवं काफी लेट से घर पहुंचा। इससे नाराज होकर बड़े भाई चमरू बिंझिया ने छोटे भाई बलराम बिंझिया को डांटा। बलराम बिंझिया विवाद करने लगा तो चमरू बिंझिया ने उसे दो तीन थप्पड़ मार दिया।