रायपुर नगर निगम टैक्स नहीं देने वाले बड़े बकायादारों की सूची तैयार कर रहा

रायपुर नगर निगम टैक्स नहीं देने वाले बड़े बकायादारों की सूची तैयार कर रहा

रायपुर नगर निगम टैक्स नहीं देने वाले बड़े बकायादारों की सूची तैयार कर रहा है। इनमें वे लोग शामिल हैं, जो लगातार टैक्स देने में आनाकानी कर रहे हैं। इन बकाएदारों को निगम अंतिम नोटिस जारी करेगा। उसके बाद भी यदि करदाता टैक्स जमा नहीं करते तो निगम की ओर से कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।दरअसल, मंगलवार को नगर निगम जोन-3 राजस्व विभाग ने दो बड़े बकायादारों की शो रूम और दुकान को किया सील किया है। महात्मा गांधी वार्ड नंबर-12 में शुभ कदम शो-रूम के प्रोपराइटर हरीश कुमार जैन ने 4 लाख 81 हजार रुपये का बकाया सम्पति-कर का भुगतान नहीं करने पर तत्काल सील किया है।वहीं, पंडरी कपड़ा बाजार क्षेत्र में बड़े बकायादार अतिउर रहमान पर 3 लाख 87 हजार रुपए का बकाया था। नोटिस देने के बाद भी कर जमा नहीं करने पर दुकान को सील किया गया है।