दुर्ग जिले के एक शासकीय स्कूल से हेड मास्टर के गायब रहने पर डीईओ ने सस्पेंड कर दिया

दुर्ग जिले के एक शासकीय स्कूल से हेड मास्टर के गायब रहने पर डीईओ ने सस्पेंड कर दिया

Durg। दुर्ग जिले के एक शासकीय स्कूल से हेड मास्टर के गायब रहने पर डीईओ ने सस्पेंड कर दिया है। दुर्ग के नए डीईओ अरविंद मिश्रा ने बुधवार को हेड मास्टर का सस्पेंशन ऑर्डर जारी किया है। फिलहाल निलंबन अवधि में हेड मास्टर योगेश्वर कश्यप को बीईओ हेड ऑफिस धमधा में अटैच किया गया है।दरअसल, दुर्ग जिले की कलेक्टर एक्शन मोड पर हैं। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने स्कूलों में सरप्राइज विजिट शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कलेक्टर बुधवार को धमधा क्षेत्र में खेतों में हुए नुकसान को देखने निकली थी। तभी वो अचानक तुमाकला के शासकीय प्राइमरी स्कूल पहुंची।

बिना आवेदन दिए स्कूल से गायब थे हेड मास्टर

बताया जा रहा है कि कलेक्टर विजिट के दौरान प्रधान पाठक योगेश्वर कश्यप बिना आवेदन दिए स्कूल से गायब थे और उन्होंने उच्च अधिकारियों को भी छुट्‌टी की सूचना नहीं दी थी। गायब मिले हेड मास्टर योगेश्वर कश्यप को कलेक्टर के वापस लौटते तक डीईओ अरविंद मिश्रा ने सस्पेंड कर दिया।हेड मास्टर को बीईओ हेड ऑफिस धमधा में किया अटैच

फिलहाल निलंबन अवधि में प्रधान पाठक कश्यप को बीईओ हेड ऑफिस धमधा में अटैच किया गया है। आचार संहिता के कारण कलेक्टर के अचानक विजिट के बाद हुई सस्पेंशन की कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है।