मानिकपुरी महिला समिति कबीर कुटी हरनाबांधा, दुर्ग, ने धूम-धाम से शपथ ग्रहण एवं होली मिलन समारोह मनाया
दुर्ग, नगर मानिकपुरी महिला समिति , कबीर कुटी हरनाबांधा, दुर्ग में विगत दिनों
दिनांक. 07/04/2024 दिन रविवार को प़देश मानिकपुरी पनिका समाज छ.ग.के. प़देश महिला प़कोष्ट द्वारा मानिकपुरी पनिका महिला समिति जिला दुर्ग का निर्वाचन से शपथ ग्रहण समारोह श्री सत्यप्रकाश मानिकपुरी के मुख्य आतिथ्य ,एवं महानगर रायपुर के पदाधिकारी श्री मोती दास जी , श्री जिवराखन दास जी के विशेश आतिथ्य मे कार्यक़म आयोजित था I श्रीमति वेदमती महिला प़देश के सलाहकार एवं दुर्ग सम्भाग के महिला संगठन प़भारी श्रीमति तृप्ति मानिकपुरी के सतत प़यास से तथ जिले के वरिष्ट एवं विशिष्ट महिला पदाधिकारी आदर्णिया मधु मानिकपुरी व रेणु राकेश के शुभाशीष से यह कार्यक्रम आयोजन सफल रहा I कार्यक्रम के बाद उपस्थित महिला गण एवं सहयोगियों ने इस तरह से खुशियां सेलीब्रेट किया I यह जानकारी ज्ञान दास मानिकपुरी , शक्ति नगर , दुर्ग द्वारा दिया गया I