अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव बनाए गए मारूफ आलम
दुर्ग। प्रदेश कॉन्ग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ द्वारा पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय अध्यक्ष कॉन्ग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ इमरान प्रतापगढ़ी (सांसद, राज्य सभा) की सहमती से पूरे प्रदेश मे नियुक्ति के लिए निम्नलिखित प्रस्तावों को मंजूरी दी गईं है। इसमें दुर्ग जिला के मारुफ आलम की प्रदेश सचिव दुर्ग के पद पर कॉन्ग्रेस अल्पसंख्यक विभाग में नियुक्त किया गया है। मारूफ आलम को प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त करने से अल्पसंख्यकों में हर्ष है।