होर्डिंग्स के स्ट्रक्चर जांच कराकर विज्ञापन एजेंसियां एक सप्ताह के भीतर निगम को जांच रिपोर्ट सौंपेगी,बैठक में दुर्ग नगर निगम आयुक्त लाेकेश चंद्राकर ने एजेंसियों को दिये निर्देश

होर्डिंग्स के स्ट्रक्चर जांच कराकर विज्ञापन एजेंसियां एक सप्ताह के भीतर निगम को जांच रिपोर्ट सौंपेगी,बैठक में  दुर्ग नगर निगम आयुक्त  लाेकेश चंद्राकर ने एजेंसियों को दिये निर्देश


दुर्ग/16 मई। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत में सुरक्षित ढंग से होडिंग्स लगाए जाने के विषय मे विज्ञापन एजेंसियों और निगम अधिकारियों को आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने उपायुक्त मोहेंद्र साहू,सहायक अभियंता गिरीश दीवान,बाजार अधिकारी चंदन मनहरे,सहायक बाजार अधिकारी थान सिंह यादव के अलावा विज्ञापन एजेंसियों के संचालकों के साथ बैठक की। बैठक में विज्ञापन एजेंसियों के प्रतिनिधि और संचालक मौजूद रहें।दुर्ग नगर निगम अब अलर्ट हो गई है.एजेंसियों को आवश्यक निर्देश दिये: इसके साथ ही इस बैठक में निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि होर्डिंग्स के स्ट्रक्चर जांच कराकर विज्ञापन एजेंसियां एक सप्ताह के भीतर में नगर निगम को जांच रिपोर्ट सौंपेगी. इस दौरान निगम आयुक्त ने कहा है कि जांच से संबंधित सभी प्रमाण पत्र को नगर निगम के नगर निवेश विभाग को सौंपने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने  शहर में होर्डिंग्स से किसी भी प्रकार का कोई अप्रिय हादसा न हो, किसी भी तरह की दुर्घटना से बचाव के लिए उन्होंने सभी आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.नगर निगम क्षेत्र में भी विज्ञापन नीति के प्रभावी क्रियान्वयन के सन्दर्भ में भी बैठक कर इस विषय में चर्चा की हैं। वहीं एजेंसियों को इसके सम्बंधित आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने सभी विज्ञापन एजेंसियों को नोटिस जारी करने की बात अधिकारियों से कही।जर्जर हो चुके होडिंग्स को तत्काल निकलवाने के निर्देश दिये गए है।जन संपर्क विभाग/राजू बक्शी