छत्तीसगढ़ में मनेंद्रगढ़ के चनवारीडांड में मौहारीपारा ग्रांउड के पास एक पत्रकार का खून से लथपथ शव मिला
जानकारी के मुताबिक, चनवारीडांड में स्थित डिपो के पीछे मौहारीपारा में गुरुवार सुबह लगभग साढ़े 7 बजे लोगों ने युवक का शव देखा। उसकी पहचान रईस अहमद (40) के रूप में हुई है। शव औंधे मुंह पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि रईस पेशे से पत्रकार था। छत्तीसगढ़ में मनेंद्रगढ़ के चनवारीडांड में मौहारीपारा ग्रांउड के पास एक युवक का खून से लथपथ शव मिला है। युवक पास में ही अपनी पत्नी और बेटी के साथ किराए के मकान में रहता था। आशंका जताई जा रही है कि घर में या घर के आसपास ही हत्या कर शव को फेंका गया है।