ग्राम छिन्दनार बाजार स्थल में हत्या की घटना का आरोपी गिरफ्तार

ग्राम छिन्दनार बाजार स्थल में हत्या की घटना का आरोपी गिरफ्तार

 सोमवार की शाम में आरोपी ने घटना को दिया था अंजाम ।सिर में डण्डा मारकर की थी हत्या!*

दंतेवाड़ा मांगकवार को थाना गीदम में सूचना मिली कि छिन्दनार बाजार स्थल के पास एक महिला का शव है, महिला का नाम वृन्दा भवानी पति लछिन्दर भवानी है, और गुटोली की रहने वाली है। जो 15.01.2024 को अपने पति के साथ ग्राम छिन्दनार साप्ताहिक बाजार गई थी जिसका उसके पति लछिन्दर भवानी द्वारा मारपीट कर सिर में डण्डे से मारकर हत्या कर दी गई है। रिपोर्ट पर थाना गीदम में अपराध धारा 302 भादवि0 कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।  

        मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव राय जिला दन्तेवाड़ा के दिशा-निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन , उन्नति ठाकुर एसडीओपी के पर्यवेक्षण मे थाना प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में प्रकरण की समुचित विवेचना कार्यवाही सहित आरोपी की तत्काल पतासाजी एवं गिरफ्तार किये जाने हेतु टीम रवाना की गई । आरोपी की लगातार पतासाजी की गई जिस पर आरोपी को आज को हिरासत में लिया गया आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि 15.01.2024 को अपने पत्नि मृतिका वृन्दा भवानी के साथ ग्राम छिन्दनार साप्ताहिक बाजार गया था , जहॉ दोनो ने महुआ शराब पी थी। शाम को पत्नि वृन्दा को घर वापस चलने को बोला, तो मृतिका नशे के कारण चल नही पा रही थी। आरोपी द्वारा बार-बार घर वापस चलने बोलने पर मृतिका नशे के कारण रास्ते में सो जा रही थी। जिस कारण गुस्से में पति लछिन्दर भवानी के द्वारा मारपीट कर सिर में डण्डा से मारकर हत्या कर दी। आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करते हुए घटना में प्रयुक्त डण्डा को घटना स्थल के पास छुपाकर रखना बताया जिसे आरोपी के निशादेही पर जप्त किया गया। आरोपी को वैधानिक कार्यवाही करते हुए विधिवत् गिरफ्तार किया गया है, आरोपी को आज 17.01.2024 को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड लिया गया है। 

नाम आरोपी:- लछिन्दर भवानी पिता दामा राम भवानी उम्र 35 वर्ष निवासी सरपंच पारा गुटोली थाना गीदम जिला दन्तेवाडा छ0ग0 । कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिकाः- उपनिरीक्षक कैलाश साहू , सउनि पंकजधर, आर0 1011 गिरीश नेताम , आर0 972 भील कुमार नाग