आयुक्त ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर कहा गर्मी में मतदाताओं को ना हो परेशानी
, मतदाताओं हेतु पेय जल,छांव वाले स्थान,प्रसाधन एवं कूलर की व्यवस्था की जाएं:
दुर्ग!जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर आज नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत में मतदान केंद्रों का आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने पहुँचे,जहाँ उन्होंने सभी अधिकारियों को लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी और परेशानी मुक्त तरीके से कराने के लिए समन्वय से काम करने का निर्देश देते कहा कि गर्मी का विशेष ध्यान रखते हुए पेयजल, छाँव में बैठक की व्यवस्था के साथ कूलर सुनिश्चित की जाए।उन्होंने निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों की तैयारियों के विभिन्न पहलुओं पर अधिकारियों से जानकारी लिया गया ।उन्होंने निर्वाचन एवं मतदान केंद्रों की तैयारियों से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि गर्मी में मतदाताओं को परेशानी ना हो इसके लिए मतदाताओं हेतु पेय जल, छांव वाले स्थान, महिला पुरुष अलग अलग प्रसाधन एवं कूलर की व्यवस्था की जाएं। शहर क्षेत्र अंतर्गत निरीक्षण के दौरान उपायुक्त मोहेंद्र साहू,कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम सहित अन्य मौजूद रहें निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने कहा इसी प्रकार मतदान केन्द्र पर आश्वित न्यूनतम सुविधाएं जैसे पीने का पानी, समियाना शेड, शौचालय की सुविधा के साथ दिव्यांग मतदाताओं के अनुकूल शौचालय, प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था,दिव्यांग मतदाताओं के लिए उचित ढाल का स्थायी रैम्प और निर्धारित मानकों के अनुसार मतदान कक्ष निर्मित हेतु व्यवस्थिति करने को कहा,मतदान दिवस को दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं के सहयोग हेतु,मतदान केन्द्र पर मतदान हेतु आने वाले दिव्यांग एवं 80 प्लस आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था,मतदान तिथि को मांगे जाने पर दिव्यांग एवं 80 प्लस आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं को उनके घर से लाने एवं मतदान पश्चात् उन्हें वापिस उनके घर तक छोड़ने हेतु निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मतदाता रथ इ-रिक्शा की व्यवस्था के साथ सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर AMF (आश्वीत न्यूनतम सुविधा) ,बिजली, पानी, साफ सफाई , व्हील चेयर, कूलर , मतदान केंद्रों में प्रवेश और निकास हेतु दो दरवाजा, वेब कास्टिंग हेतु इलेक्ट्रिक बोर्ड ,रैम्प,शौचालय,फर्निचर इत्यादि की व्यवस्था करना सुनिशित करें।उन्होंने मतदान केंद्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने कहा।गर्मी को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त संख्या में पंखों एवं कूलर की व्यवस्था के साथ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।उन्होंने अधिकारियों को जिम्मेदारी से गतिविधियों में तेजी लाने के निर्देश दिए।उन्होंने सभी मतदान केंद्रों में सेल्फी पॉइंट लगवाने की बात कही।