विकास के नाम पर प्रकृति का विनाश बर्दाश्त नहीं किया जाएगा – आकाश कनोजे, एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने हसदेव जंगल को बचाने किया अर्धनग्न प्रदर्शन
भिलाई नगर । छत्तीसगढ़ में हसदेव जंगल में पेड़ों की हो रही अंधाधुंध कटाई के खिलाफ आज एनएसयूआई प्रदेश महासचिव आकाश कनोजे के नेतृत्व में शहर के हृदय स्थल सिविक सेंटर में बाटा शोरूम से लेकर हरीराज रेस्टोरेंट तक एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के द्वारा अर्ध नग्न होकर युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर कई आरोप लगाए हैं। आकाश कनोजे ने कहा कि पेड़ों की कटाई बंद हो नहीं, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रकृति के विनाश के के बाद होने वाला विकास हम किसी भी रूप में स्वीकार नहीं करेंगे।