सास - ससुर ने गला दबाकर की बहु की हत्या, PM रिपोर्ट में खुलासा

सास - ससुर ने गला दबाकर की बहु की हत्या, PM रिपोर्ट में खुलासा

बिलासपुर। प्रेम विवाह के एक साल बाद बंटवारा मांगने पर सास-ससुर ने मिलकर बहू की गला दबाकर हत्या कर दी। बेटी की मौत की सूचना पर मायके वालों ने पुलिस से जांच की मांग की। इस पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया। पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस ने आरोपित सास-ससुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। बेलगहना क्षेत्र के बंधियापारा खोंगसरा में रहने वाले रोहित मरकाम(22) ने एक साल पहले गांव में रहने वाली खुश्बू उर्फ हिना यादव (19) से प्रेम विवाह किया था। शादी के आठ महीने बाद वह कमाने-खाने के लिए कवर्धा चला गया। उसकी पत्नी खुश्बू गांव में ही सास-ससुर के साथ रहती थी। इस दौरान उनका घरेलू बातों को लेकर विवाद होने लगा। आए दिन होने वाले विवाद के कारण खुश्बू अपने पति को अलग रहने की बात कहने लगी।

साथ ही उसने अपनी सास जेठिया बाई(48) और ससुर भवन सिंह मरकाम (45) से जमीन का बंटवारा कर देने के लिए कहा। इसी बात को लेकर उनका विवाद चल रहा था। बीते शनिवार को भी इसी बात को लेकर खुश्बू का अपने सास-ससुर से विवाद हो गया। इसके बाद वह भोजन कर अपने कमरे में सोने के लिए चली गई। सुबह कमरे में उसकी लाश मिली। इसकी जानकारी होने पर खुश्बू के मायके वालों ने बेलगहना चौकी में सूचना देकर जांच की मांग की। इस पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया। पीएम रिपोर्ट में डाक्टरों ने गला दबाकर हत्या की पुष्टि कर दी। डाक्टर की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने सास जेठिया बाई और ससुर भवन सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने  बहू की गला दबाकर हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने आरोपित सास-ससुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।