सड़क पर सामान डालने से मना करने पर पीट-पीटकर युवक की हत्या
बिलासपुर। बिलासपुर में आरोपियों ने रापा और बैट से पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी। युवक की हत्या का लाइव वीडियो भी सामने आया है. हत्या की वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। आपको बता दें कि हाल ही में आरोपियों ने दो युवकों पर जानलेवा हमला किया था. इस हमले में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। घटना बीती रात खमतराई इलाके में हुई.। जानकारी के अनुसार सड़क पर सामान डालने से मना करने पर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए लोगों पर आरोप है कि सभी ने मिलकर युवक को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई. मारपीट की घटना में दूसरे शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है. पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक मृतक युवक पंकज उपाध्याय अपने दोस्त कल्लू के साथ जा रहा था. रास्ते में निर्माण कार्य का मलाब बिखरा बड़ा था. पंकज और उसके दोस्त ने वहां काम कर रहे लोगों से कहा कि वो मलबा किनारे कर लें. मलबे को हटाने और उसे किनारे करने की बाद वहां मौजूद लोगों को नागवार गुजरी. आरोप है कि हत्या करने वाले पांचों ने दोनों युवकों से विवाद शुरु कर दिया।विवाद इतना बढ़ा कि पांचों लोगों ने मिलकर लाठी डंडे और पत्थरों से पीटकर दोनों को लहुलूहान कर दिया. पिटाई की वारदात में जहां पंकज उपाध्याय की इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं कल्लू की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने हत्या की वारदात दर्ज करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरु कर दिया. कोतवाली पुलिस को इसी बीच सूचना मिली की हत्यारे एक जगह पर छिपे हैं. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी को गिरफ्तार कर लिया।