25 लाख रुपए इनाम के झांसे में मजदूर महिला से 1.23 लाख की ठगी,,,,पुलिस ने मामला किया दर्ज

बिलासपुर। ग्राम सेमरताल की रहने वाली महिला शिवकुमारी सूर्यवंशी के साथ 25 लाख रुपये के इनाम का झांसा देकर अज्ञात ठगों ने 1,23,880 रुपये की ठगी कर ली। पीड़िता ने कोनी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी मोबाइल धारक के खिलाफ IPC की धारा 420 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, शिवकुमारी सूर्यवंशी रोजी-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करती हैं।19 अगस्त 2023 को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसमें खुद को यूके से अमनप्रीत बताने वालेव्यक्ति ने 25 लाख रुपये की लॉटरी लगने की बात कही।महिला को लालच देकर कहा गया कि इनाम छुड़ाने के लिए कुछ रकम जमा करनी होगी। शुरुआत में मना करने पर ठग ने बार-बार फोन कर दबाव बनाया, जिससे वह झांसे में आ गई। महिला ने अलग-अलग दिनों में कई बार फोनपे के माध्यम से 123880 रुपये छह अलग-अलग मोबाइल नंबरों पर ट्रांसफर किए। भुगतान के लिए उन्होंने मोहल्ले की दुकानों से भी मदद ली। जब काफी समय बाद भी उन्हें कोई इनाम नहीं मिला तो उन्होंने मामले की शिकायत कोनी थाने में की। पुलिस ने शिवकुमारी के आवेदन पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। वहीं, पीड़िता ने प्रशासन से न्याय और अपनी रकम वापस दिलाने की मांग की है।