दसवीं मोहर्रम के मौके पर दुर्ग के केलाबाड़ी में लंगर का आयोजन किया गया
दुर्ग। 10वीं मुहर्रम के मौके पर दुर्ग के मोहल्ला केलाबाडी में लंगर का आयोजन किया गया। इस माह सभी इमाम हुसैन को अपनी अकीदत पेश करते हैं। यह जंग हक और जालिम के बीच थी। इस्लामिक कैलेंडर के साल का पहला महीना मोहर्रम की दसवीं तारीख पर लोग सुबह से ही नियाज फातिहा में जुट जाते हैं। इस मौके पर आज केलाबड़ी चौक में लंगर और शरबत का इंतजाम किया गया जिसमे खाना खजाना ग्रुप कमेटी सदर रियाज सुलडा,फिरोज खोखर ,बाबू ताम्रकार ,नासिर चौहान ,इशाक खोखर ,अशर अली ,अमित त्रिपाठी ,शफीक अहमद,,लियाकत अली और कमेटी के मेंबर शामिल हुए।