नगर निगम क्षेत्र में सड़क/नाली पर गंदगी फ़ैलाने वाले हो जाए सावधान!डेयरी संचालक के इस हरकत को देख,15 लोगो से 12 हज़ार का लगाया जुर्माना

नगर निगम क्षेत्र में सड़क/नाली पर गंदगी फ़ैलाने वाले हो जाए सावधान!डेयरी संचालक के इस हरकत को देख,15 लोगो से 12 हज़ार का लगाया जुर्माना


दुर्ग।02 अगस्त / नगर पालिक निगम।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा शहर क्षेत्र के अंतर्गत  सफाई व्यवस्था के मद्देनजर अहम बैठक ली गई थी।शहर की सुंदरता बिगाड़ने वालों पर जन  स्वास्थ्य अमला एवं सुपरवाइजर नजर रखेंगे।अब गंदगी फैलाने वालों से सीधे जुर्माना वसूल किया जाएगा।आज डेयरी संचालको की मनमानी पर शुक्रवार को आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर और स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली के मार्गदर्शन में 9 डेयरी संचालक पर 6 हजार का जुर्माना लगाया। दरअसल डेयरी संचालक द्वारा गोबर को सार्वजनिक नाली व सड़क में डाला जा रहा था। डेयरी संचालक के इस हरकत को देख नगर पालिक निगम के स्वच्छता निरीक्षक की टीम द्वारा सड़क पर गोबर फेंकते हुए पकड़ा गया। स्वच्छता टीम द्वारा डेयरी संचालक को समझाइश देकर जुर्माने की राशि वसूल की की गई।साथ ही कार्रवाही के दौरान नगर निगम स्वास्थ्य विभाग कर्मियों द्वारा कहा गया कि खटाल संचालक दोबारा गलती करते पाए जाने पर दो गुना जुर्माना वसूल किया जाएगा। नालियों एवं  आम सड़को पर गोबर डालने के कारण अर्थ दंड शुल्क वार्ड 50 के भैंस खटाल वालो से नालियों एवं रोड पर गंदगी करने पर फाइन की कारवाही किया गया. संतोष यादव 2000,राकेश यादव 500,गंगा सागर 500,अनिल यादव 500,राजेश परस 500,विनय यादव 500,रंजीत यादव 500,भूषण यादव 500,गेंदलाल यादव 500,साईनाथ 500,साई 500,भोपाल पॉलिथीन 500,पंकज सिन्हा 500,अग्रवाल 2000 एवं कुंदरा पारा देसी शराब भट्टी 2000 रुपए का फाइन किया गया है।कार्रवाही के मौके पर स्वच्छता निरीक्षक परमेश्वर कुमार,सफ़ाई दरोगा ककिल नायक,सुपर वाइजर विशाल सांडेकर व सय्यद गुलाम उपस्थित रहें।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने डेयरी से आने वाली गंदगी को रोकने के निर्देश दिए। साथ ही अधुरे पानी निकासी के संसाधन को सूचीबद्ध करने कहा गया। उन्होंने सफाई पर हर रोज  मॉनिटरिंग करने की बात कही।बैठक में निर्णय लिया गया कि स्वास्थ्य विभाग सी एन डी (मलबा) फेकने वालों पर भी कार्यवाही करे। मलबा फेकने वालों से जुर्माना वसूल करे। जिसके घर के पास मलबा मिले उससे अनिवार्य रूप से अर्थदंड वसूले।