छत्तीसगढ़ में दुर्ग के गया नगर पानी टंकी के पास एक बछड़े का कटा हुआ सिर मिला,हिंदु संगठन ने बछड़े के सिर को रखकर पटेल चौक में विरोध प्रदर्शन किया
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बछड़े के कटे सिर मिलने का मामला सामने आया है| जिससे मामला गंभीर हो गया है|मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला दुर्ग का है जहाँ दुर्ग के गयानगर पानी टंकी के पास एक बछड़े का कटा हुआ सिर मिला| जानकारी मिलने के बाद हिंदू संगठन सहित स्थानीय निवासियों के बीच मामले को लेकर आक्रोश है। जिसके बाद संगठन सहित कई लोगो दवरा पटेल चौक पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है| मोहन नगर पुलिस मौके पर पहुंची चुकी है|बता दें कि बछड़े का सिर मिलने के बाद से मामला और भी गरमाता नजर आ रहा है. हिंदु संगठन ने बछड़े के सिर को रखकर विरोध प्रदर्शन किया| यह प्रदर्शन पटेल चौक पर किया जा रहा था जिसके बाद पुलिस ने बछड़े का सिर कब्जे में लेकर थाने ले आये|जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने कोतवाली थाने का भी घेराव किया. गोहत्या की बढ़ती समस्या से हिंदू समूहों में आक्रोश है. इस संबंध में एक्शन लेने की बात सामने आई है| फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है|