कार का शीशा तोड़कर दिया चोरी की घटना को अंजाम, आरोपी गिरफ्तार

कार का शीशा तोड़कर दिया चोरी की घटना को अंजाम, आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। ज्ञात हो कि दिनांक 19.05.2024 को प्रार्थी दीपक शर्मा निवासी कैलाश नगर जामुल थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की लक्ष्मीनगर शीतला तालाब के पास खड़ी इसकी कार का शीशा तोड़कर कार में रखे नगदी रकम चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराया। प्रार्थी की रिर्पोट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  पुलिस अधीक्षक महोदय  जितेन्द्र शुक्ला से संपत्ति संबंधी अपराधों में शत-प्रतिशत बरामदगी व संपत्ति संबंधी अपराध में त्वरित निराकरण करने का निर्देश प्राप्त है एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर भिलाई)  सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय भिलाई नगर  सत्यप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में सुपेला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चोर की तलाश में जुट गई आस पास के सीसीटीव्ही कौमरो का फुटेज खंगाला गया। साक्ष्य संकलन में आये तथ्यों के आधार पर संदेही की गतिविधियों पर लगातार नजर रखा गया। संदेही की गतिविधियां संदिग्ध लग रही थी। पुलिस के द्वारा संदेह के आधार पर संदेही पंकज कुमार मिश्रा निवासी शंकर पारा को हिरासत में लेेकर पूछताछ करना शुरू किया प्रारंभिक पूछताछ पर आरोपी द्वारा ना नुकुर किया जाता रहा परन्तु सुपेला पुलिस के द्वारा अपने आप में पूर्ण युक्ति युक्त संदेह होने से कड़ाई से पूछताछ करने पर पुलिस के सामने ज्यादा देर नहीं टिक सका और अपना जुर्म स्वीकारते हुए चोरी गई सम्पती में से नगदी रकम 1000 रूपये का बरामद कराया। आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर आज दिनांक 24.05.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।     

        इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, उप निरीक्षक मनीष बाजपेयी, प्रधान आरक्षक भरत यादव, आरक्षक जुनेद सिद्धीकी, सुरेन्द्र पटेल, श्यामजी मिश्रा का विशेष योगदान रहा।
*की गई कार्यवाही:-*
*अपराध क्रमांक:- 582/2024*
*धारा:- 379, 427 भादवि*
*जप्ती:- नगदी 1000 रूपये*
*गिरफ्तार आरोपी:- पंकज कुमार मिश्रा पिता दयाशंकर मिश्रा उम्र 30 साल निवासी शंकर पारा शेरा जीम के पास सुपेला जिला दुर्ग*