दुर्ग में 21 जनवरी को 21हजार श्रद्धालु करेंगे हनुमान चालीसा का पाठ 

दुर्ग में 21 जनवरी को 21हजार श्रद्धालु करेंगे हनुमान चालीसा का पाठ 

पंडित रविशंकर स्टेडियम में आयोजन की तैयारी अंतिम चरण पर 

दुर्ग। अयोध्या में 22 जनवरी को श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जिलेभर में रामभक्तों में उत्साह का माहौल है। 

फलस्वरुप राम मंदिरों के अलावा अन्य मंदिरों में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इस कड़ी में भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समिति व श्री राम जन्मभूमि 

तीर्थक्षेत्र अयोध्याधाम की जिला इकाई के बैनरतले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पूर्व संध्या पर 21 जनवरी को स्थानीय पंडित रविशंकर स्टेडियम में 21हजार श्रद्धालुओं द्वारा 21 बार हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ किया जाएगा। यह आयोजन दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होकर शाम 5 बजे तक चलेगा। हनुमान चालीसा पाठ में शामिल होने अलग-अलग वार्डो से श्रद्धालु राम जानकी मंदिर आमदी मंदिर रेलवे स्टेशन चौक, राम जानकी मंदिर बड़े मठ मठपारा,रामदेव बाबा मंदिर 

गंजपारा, श्री सीताराम पंचायती मंदिर गांधी चौक, राम जानकी मंदिर कसारीडीह, हनुमान मंदिर रायपुर नाका में एकत्रित होंगे। इन धार्मिक स्थानों से श्रद्धालु शोभायात्रा के साथ पंडित रविशंकर स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां श्रद्धालु सामूहिक रूप से 21 बार हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। हनुमान चालीसा के पाठ उपरांत श्रद्धालु श्री सीताराम पंचायती मंदिर गांधी चौक पहुंचेंगे, जहां 

श्रीराम जी की महाआरती उपरांत कार्यक्रम का समापन होगा। यह बातें आयोजन समिति के कार्यक्रम व्यवस्थापक चतुर्भुज राठी और श्रीराम जानकी मंदिर आमदी मंदिर के व्यवस्थापक 

नितीश चंद्राकर ने शुक्रवार को मीडिया से संयुक्त चर्चा में कहीं। मीडिया से चर्चा के दौरान समिति के नगर संयोजक प्रमोद वाघ,सह संयोजक सुनील वैष्णव, विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री अनिल गुर्जर, कार्यक्रम व्यवस्थापक महेश यादव, श्री सीताराम पंचायती मंदिर गांधी चौक समिति अध्यक्ष श्याम शर्मा भी मौजूद थे। चर्चा में आयोजन समिति के व्यवस्थापक चतुर्भुज राठी ने बताया कि अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को यादगार बनाने दुर्ग में 21हजार श्रद्धालुओं द्वारा सामूहिक रूप से 21 बार हनुमान चालीसा के पाठ का पहली बार आयोजन किया गया है। पंडित रविशंकर स्टेडियम में श्रद्धालुओं के बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है, ताकि वे सुव्यवस्थित रूप से बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ कर सके। आयोजन को भव्य रूप देने विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, महाकाल भक्त परिवार, हिंदू जागरण मंच, धर्म जागरण समन्वय, दुर्गा वाहिनी, पंडित दीनदयाल विचार प्रकाशन, श्री बजरंग अखाड़ा के अलावा दुर्ग शहर के विभिन्न मंदिर समिति के पदाधिकारी व सदस्य जुटे हुए हैं।