मानव श्रृंखला बनाकर हसदेव के समृद्ध जंगल में पेड़ कटाई के विरोध में विशाल प्रदर्शन*
दुर्ग । दुर्ग के विभिन्न संगठनों और पर्यावरण के प्रति संवेदनशील नागरिकों ने हसदेव अरण्य में हुई पेड़ो की कटाई और प्रभावित आदिवासी समुदाय पर पुलिसिया दमन के विरोध में दुर्ग में दिनांक 12 जनवरी 2024 को 2 बजे झाड़ूराम देवांगन स्कूल के सामने गांधी चौक में मानव श्रृंखला का आयोजन कर दुर्ग और भिलाई के नागरिकों से इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील की है ।
यह आयोजन पूर्णतः ग़ैर राजनीतिक है, जो भी संगठन/व्यक्ति पर्यावरण के प्रति प्रेम और संवेदना रखते है वे इस मुहिम का हिस्सा बन सकते है । इस हेतु आप हसदेव बचाओ से संबंधित नारे, पोस्टर, पेंटिंग, प्लेकार्ड, बैनर इत्यादि लेकर आपकी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते है ।
हसदेव नदी, जंगल व पर्यावरण को बचाने आदिवासीयो की आजीविका और संस्कृति को बचाने हेतु मानव श्रृंखला का हिस्सा बने ।