मेंटेनेंस के लिए टाउनशिप में जल आपूर्ति दो दिनों तक रहेगी बाधित

मेंटेनेंस के लिए टाउनशिप में जल आपूर्ति दो दिनों तक रहेगी बाधित

भिलाई नगर । भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के अंतर्गत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी अनुभाग द्वारा, जयंती स्टेडियम के पीछे की तरफ पूर्व क्षेत्र में जल आपूर्ति हेतु, 30 इंच व्यास की मुख्य पाइप लाइन में लीकेज की समस्या पाई गई है। जिसका अविलम्ब अनुरक्षण कार्य करने के लिए, 10 जनवरी को शटडाउन कार्य लिया गया है। इस कार्य को सम्पादित करने हेतु, मरोदा जल शोधन संयंत्र से पूर्व क्षेत्र की सभी पेय जल सप्लाई लाइनों को बंद करने की आवश्यकता है।

अतः 10 जनवरी (बुधवार) को सेक्टर-1 सड़क क्रॉस स्ट्रीट, सड़क संख्या 1 से 25, सेक्टर-4 की सड़क संख्या 1 से 16 एवं सड़क ई.एम.आर का पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। 11 जनवरी 2024 (गुरुवार) को पूर्व क्षेत्र के सेक्टर-1 से सेक्टर-6 तक जल आपूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी अनुभाग, प्रभावित क्षेत्र के नागरिकों से सहयोग की अपील की है।