कार में दुकान लगाकर युवाओं को बेच रहा था नशीली दवाइयां, पहुंची सुपेला पुलिस, 320 टैबलेट के साथ पकड़ा आरोपी को
भिलाई नगर ।नशीली टेबलेट बिक्री करते हुए आरोपी को सुपेला पुलिस के द्वारा गिरफ्तार। घडी चैक के आगे सुपेला में नशीली दवाई बिक्री कर रहा था। नशीली दवाई एवं कार कीमती 1,58,950 रूपये का मशरूका जप्त किया गया है।
सुपेला पुलिस ने बताया कि कल रात 11:00 कार क्रमांक सीजी 07 एम 5010 में घड़ी चौक सुपेला सेक्टर जाने वाला मार्ग के पास अवैध रूप से नव जवान युवको को नशीली दवाईयां बिक्री कर रहा है। सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और संदेही को घेराबंदी का पकड़ा गया। संदेही से नाम पता पूछने पर अपना नाम विकास ठाकुर पिता राजकुमार ठाकुर उम्र 25 साल निवासी क्वार्टर नंबर 2-बी सडक-37/सी सेक्टर-7 भिलाई नगर जिला-दुर्ग का रहने वाला बताया। आरोपी के कब्जे से कार में रखे एक हरा रंग के झोले में 40 नग रेपर कुल 320 औषधि स्पासकोर वोन प्लस कैप्सूल एवं बिक्री रकम कुल जुमला कीमती 1,58,950 रूपये जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा, उप निरीक्षक योगेश्वर वर्मा, प्र.आर. अमर सिंह आर. श्यामजी मिश्रा, अजीत सिंह, सुरेन्द्र गिरी का विशेष योगदान रहा। आरोपी के खिलाफ अपराध क्र– 21/2024 धारा– 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।