कुशाभाऊ ठाकरे भवन में 29 जुलाई को जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर
दुर्ग/27 जुलाई।नगर पालिक निगम क्षेत्र सीमा अंतर्गत में 29 जुलाई से 08 अगस्त तक जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया गया है। वार्ड वार सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक चयनित स्थान पर जन समस्या निवारण पखवाड़ा शिविर में आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। शिविर को सुचारू रूप से संपादित कराने कार्यपालन अभियंता दिनेश कुमार नेताम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं।29 जुलाई को कुशाभाऊ ठाकरे भवन आदित्य नगर में होगा। इसमें वार्ड 14 से वार्ड 22 तक एवं वार्ड 57 लेकर वार्ड 60 तक के निवासियों द्वारा समस्या निवारण के लिए आवेदन प्रस्तुत किये जा सकेंगे।इसी प्रकार अन्य वार्डों में भी जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया जा रहा है. 31 जुलाई अंगार मोती सामुदायिक भवन वार्ड क्रमांक 33 में वार्ड 01 से वार्ड 06 तक 33 से 35 तक एवं वार्ड 56 तक. 01 अगस्त को बुद्ध विहार शंकर नगर वार्ड 07 से वार्ड 13 तक,05 अगस्त को जोन कार्यालय बोरसी में 50 से वार्ड 55 तक. इसके अलावा 07 अगस्त को विवेकानद भवन सभागार में वार्ड 36 से लेकर वार्ड 49 तक एवं 8 अगस्त को सिंधु भवन वार्ड 24 में शिविर वार्ड 23 से वार्ड 32 तक के वार्डवासियों के लिए शिविर होगा। वार्ड वार नागरिको की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वार्ड के नागरिको से आवेदन लिया जाएगा।छत्तीसगढ़ शासन, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेश पर कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश और आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के मार्गदर्शन ने नगर निगम क्षेत्र के नागरिकों को नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर में नागरिक अपना आवेदन कर सकते है।जैसे कि नल कनेक्शन,राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता , वृध्दावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण, नल लीकेज / नलों के प्लेटफार्म से पानी बहना, नालियों/गलियों की सफाई, नलों में पानी न आना, कचरे की सफाई व परिवहन से टूटी-फूटी नालियों की मरम्मत, सड़को के गड्ढे पाटना, स्ट्रीट लाईट की मर्करी/बल्ब / ट्यूब का बंद होना इत्यादि दिन-प्रतिदिन की समस्याओं/शिकायतों का निराकरण को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 29 जुलाई से 08 अगस्त के मध्य 'जन समस्या निवारण पखवाड़ा' के रूप में निकाय क्षेत्रांतर्गत वार्डवार शिविर का आयोजन किया जा रहा है।बता दे कि शिविर में कर दाताओं को करो का भुगतान शिविर में ही करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। शिविर से संबंधित शिकायत / मांग के आवेदन प्राप्त कर यथोचित निराकरण किया जावेगा।