डोमिनोज पिज्जा स्टोर में चोरी करने वाले नाबालिक सहित तीन गिरफ्तार

डोमिनोज पिज्जा स्टोर में चोरी करने वाले नाबालिक सहित तीन गिरफ्तार

रायपुर। डोमिनोज पिज्जा स्टोर में चोरी करने वाले दो चोर को पुलिस ने पकड़ा है।आरोपी के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 175/24 धारा 331(3), 305, 3(5) बी.एन.एस के तहत कार्रवाई की गई है।पुलिस के अनुसार प्रार्थी दिग्विजय यादव ने थाना आजाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह लाखेनगर चौक स्थित Dominos Pizza के स्टोर में मैनेजर के पद पर कार्य करता है। प्रार्थी दिनांक 15.07.2024 के प्रातः 09.30 बजे ड्यूटी तथा दरवाजा खोलकर केबीन अंदर गया तो पाया कि लॉकर का ताला टूटा हुआ था तथा उसमें रखा नगदी रकम नही था। कोई अज्ञात चोर स्टोर के अंदर प्रवेश कर केबिन अंदर लॉकर में रखे मशरूका को चोरी कर फरार हो गया था।  अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को तकनीकी साक्ष्य के माध्यम से प्रकरण में संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त आरोपी रावतपुरा कॉलोनी निवासी अनिकेत कुमार सिंह की पतासाजी कर पकड़ा गया। अनिकेत कुमार सिंह को पकड़ कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य साथी भोपाल निवासी पंकज खादीपुरे एवं 01 बालक जो विधि के साथ संघर्षत है के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।जिस पर टीम के सदस्यों प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी/अपचारी बालक की भी पतासाजी कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी पंकज खादीपुरे ने बताया कि वह पूर्व में प्रार्थी के डॉमिनोज स्टोर में कार्य करता था जिसके कारण उसे स्टोर के बारे मे समस्त जानकारी थी कुछ दिनो पूर्व प्रार्थी के साथ स्टोर में झगड़ा हो जाने के कारण उसके द्वारा प्रार्थी के स्टोर में कार्य छोड़ दिया गया था तथा पैसे की जरूरत होने पर उसके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।तीनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की नगदी रकम लगभग कुल 11,000/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त 02 नग दोपहिया जुमला कीमती लगभग 1,00,000/- रूपये जप्त कर उनके विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी- 01. पंकज खादीपुरे पिता सुखनंदन खादीपुरे उम्र 26 पता 2/70 बीडीए कॉलोनी नया बसेरा कोटरा भोपाल थाना कमला नगर जिला भोपाल (म.प्र.)। 02. अनिकेत कुमार सिंह पिता रमेश सिंह उम्र 22 साल पता रावतपुरा कॉलोनी लंदन ड्रीम स्कूल के पास मकान नंबर 4424 थाना टिकरापारा रायपुर।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

shop no.F-188, first floor, Op. Dhillon Complex, Akashganga, Supela, Bhilai, Dist-Durg, Chhattisgarh Mob-8305081577, Email-kalamveernews@gmail.com