रायपुर के डोमिनोज पिज्जा स्टोर में लॉकर तोड़कर चोरी हो गई
रायपुर के डोमिनोज पिज्जा स्टोर में लॉकर तोड़कर चोरी हो गई है। स्टोर के पूर्व कर्मचारी ने इस वारदात को अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर अंजाम दिया है। आरोपियों में से एक नाबालिग है। इन्होंने स्टोर के अंदर घुसकर लॉकर तोड़कर उसमें रखे कैश 1 लाख 32 हजार रुपए को पार कर दिया था।मामले में आजाद चौक पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए एक नाबालिग, एक पूर्व कर्मचारी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।