छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सिमंगा तहसील के देवरीडीह जलाशय का एक छोर फूट गया

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सिमंगा तहसील के देवरीडीह जलाशय का एक छोर फूट गया

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सिमंगा तहसील के देवरीडीह जलाशय का एक छोर फूट गया है। इससे दरचूवा, खंडवा, गणेशपुर और बैकोनी गांव में पानी घुस गया है। NDRF और नगर सेना की टीम ने रेस्क्यू कर तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। रेस्क्यू अभियान देर रात तक चला।बताया जा रहा है कि देवरीडीह जलाशय का पानी खेतों में बहने लगा। सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल खराब होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित बांध से लगे हुए गांव गणेशपुर हुआ है। गांव के लोगों को तत्काल विश्रामपुर गांव में शिप्ट किया गया है।नियंत्रित कर लोगों को सतर्क रहने को कहा

 

वहीं जलाशय फूटने की सूचना पर प्रशासन और पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे हैं। स्थिति को नियंत्रित कर लोगों को सतर्क रहने को कहा है। फिलहाल किसी प्रकार का कोई जनहानि अभी तक नहीं हुई है।