लूट के आरोपियों से मोबाइल एवं चांदी का चैन बरामद

लूट के आरोपियों से मोबाइल एवं चांदी का चैन बरामद

दुर्ग. थाना सिटी कोवताली दुर्ग ने लूट के 4 आरोपियों से मोबाइल एवं चांदी का चैन बरामद किया है. सभी  आरोपियों  को नायालय दुर्ग ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेज दिया गया है.
थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया की जानकारी के अनुसार प्रार्थी देवेन्द्र निषाद पिता छविलाल निषाद उम्र 19 साल निवासी अंजोरा दुर्ग, जिला दुर्ग (छ.ग.) ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 12 दिसम्बर को अप्सरा टाकीज से गुईयां फिल्म देखकर करीबन 11:30 बजे प्राथी के मित्र चुरावन, इंद्रकुमार के साथ पैदल घर जा रहा था. रत  2.30 बजे प्रिंस बार के पास गंजपारा दुर्ग में आरोपीगण यमन गोड, गोल्डी एवं दो अन्य साथियों  द्वारा रास्ता रोककर घेरकर मां-बहन की अश्लील गाली-गलौच देते हुये जान से मारने की धमकी देकर तीनों से  मारपीट कर देवेन्द्र निषाद के पास रखे रियलमी के मोबाईल किमती 11000 रू. एवं इंद्रकुमार के चांदी के चैन किमती 800 को लूटकर  भाग गये. पार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में धारा 341, 294, 506, 323, 392 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
आरोपियों की पतासाजी हेतु टीम गठित कर आरोपीगण 01. यमन गोड पिता स्व. दिलीप गोड उम्र 24 साल निवासी गंजपारा दुर्ग 02. गोल्डी उर्फ विनायक दास मानिकपुरी पिता बैगादास उम्र 23 साल निवासी गंजपारा दुर्ग 03. सिद्धार्थ उर्फ कालू पिता स्व. राधेश्याम यादव उम्र 21 साल निवासी डिपरापारा दुर्ग 04. राज सोनी पिता तिलक सोनी उम्र 19 साल निवासी इंदिरा कालोनी पोटियारोड दुर्ग से उक्त लूटे गये मोबाईल एवं चांदी के चैन जप्त कर आरोपीगणों को विधिवत  गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय दुर्ग ज्युडिशियल रिमाण्ड पर पेश किया गया। इस कार्रवाई में सहा. उप निरीक्षक पूरनदास, प्र.आर. योगेश चन्द्राकर, आरक्षक उत्कर्ष सिंह एवं सुरेश कुमार शामिल थे.