पुलिस की अवैध धान पर कार्यवाही, बिना नंबर की ट्रैक्टर जब्त
__जन डियर ट्रेक्टर बिना नंबर से अवैध धान परिवहन करते 90 पैकेटो में कुल 36 क्विंटल धान सहित 02 व्यक्ति को पकडा गय
नाम जिनसे धान जप्त की गई –
(1) अजय बरिहा पिता अगत राम बरिहा उम्र 20 साल निवासी हाडापथरा, थाना बसना जिला महासमुंद (छ0ग0)
(2) हेमंत साव पिता परमानंद साव उम्र 21 साल निवासी हाडापथरा, थाना बसना जिला महासमुंद (छ0ग0)
*जप्ती –*
(1) ट्रेक्टर ट्राली में भरी खुला धान करीबन 90 पैकेट प्रत्येक पैकेट में 40, 40 किग्रा कुल 36 क्विंटल धान *कीमती 78,588 /- रूपये (अठत्तर हजार पांच सौ अठयासी रूपये)*
(2) परिवहन मे प्रयुक्त जान डियर ट्रेक्टर बिना नंबर *कीमती 10,00,000/- रूपये (दस लाख रूपये)*
*कुल जुमला कीमती 10,78,588 रूपये*
*(दस लाख अठत्तर हजार पांच सौ अठयासी रूपये)*
*घटना स्थल= कुदारीबाहरा नाला के पास*
दिनांक 19/01/2024 को मुखबीर की सूचना पर घटना स्थल कुदारीबाहरा नाला के पास के जान डियर ट्रेक्टर वाहन बिना नंबर में अवैध रूप से धान परिवहन करते मिला । वाहन चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम अजय बरिहा पिता अगत राम बरिहा उम्र 20 साल निवासी हाडापथरा, थाना बसना जिला महासमुंद (छ0ग0) व ड्राईवर के बाजू में ट्रेक्टर की मुण्डी पर बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम हेमंत साव पिता परमानंद साव उम्र 21 साल निवासी हाडापथरा, थाना बसना जिला महासमुंद (छ0ग0) का निवासी होना बताया। उक्त ट्रेक्टर वाहन के ट्राली को चेक करने पर ट्रेक्टर ट्राली में भरी खुला धान करीबन 90 पैकेट प्रत्येक पैकेट में 40, 40 किग्रा कुल 36 क्विंटल धान कीमती 78,588 /- रूपये को परिवहन करते मिला। जिसे अवैध धान परिवहन व बिक्री करने के संबंध में शासकीय मण्डी का टोकन / कागजात पेश करने की धारा 91 जा०फौ० का नोटिस देने पर अपने पास कोई वैध कागजात / टोकन नहीं होना लेख करने पर परिवहन में प्रयुक्त एक जान डियर ट्रेक्टर बिना नंबर कीमती 10,00,000/- रूपये (दस लाख रूपये) एवं ट्रेक्टर में भरा हुआ 90 पैकेट धान कीमती 78,588/-रूपये को कुल जुमला 10,78,588/- रूपये (दस लाख अठत्तर हजार पांच सौ अठयासी रूपये) को गवाहों के समक्ष मौके पर धारा 102 जा०फौ० के तहत् जप्त कर पुलिस कब्जा मे लिया गया है। जप्तशुदा संपत्ति खाद्य विभाग के सूपूर्द किया गया है।
*संपूर्ण कार्यवाही थाना बसना पुलिस स्टाफ द्वारा किया गया है ।*