छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तनाव, लाठीचार्ज में टीआई सहित कई घायल
भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में कांग्रेस और पुलिस के बीच हुए संघर्ष ने पूरे क्षेत्र में तनाव फैला दिया है। मामला तब शुरू हुआ जब भिलाई में जिम संचालक के साथ मारपीट के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया। इस बीच, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिसमें पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले को बजरंग दल के सदस्यों द्वारा रोका गया और सुरक्षा कर्मियों से धक्का-मुक्की की गई, लेकिन पुलिस ने इन युवाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इस असंतोष के चलते आज कांग्रेस ने भिलाई 3 थाना का घेराव किया, जिससे स्थिति और भी बिगड़ गई।प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिससे कांग्रेस के नगर पालिका कुम्हारी अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर और जामुल थाना के टीआई कपिल पांडेय सहित कई लोग घायल हो गए। पुलिस बल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की की स्थिति पैदा हो गई, जिसमें कई लोग चोटिल हुए। इस घटना के बाद, दुर्ग पुलिस ने चरोदा निगम के सभापति कृष्णा चन्द्राकर और दो पार्षदों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन पर जिम संचालक अमित लखवानी को उनके जिम से जबरदस्ती पकड़कर थाने लाने और वहां मारपीट करने का आरोप है। फिलहाल, सभापति और दोनों पार्षद फरार हैं।घटना ने राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है, जहां दोनों दलों के कार्यकर्ता अपने-अपने आरोपों के साथ सड़कों पर उतर आए हैं। पुलिस बल की तैनाती के बावजूद, तनावपूर्ण स्थिति अभी भी बनी हुई है।