सुपेला थाना क्षेत्र के कोसा नाला में कूलर में आए करंट के संपर्क में आने से एक सफाई ठेका कर्मी की मौत हो गई

सुपेला थाना क्षेत्र के कोसा नाला में  कूलर में आए करंट के संपर्क में आने से एक सफाई ठेका कर्मी की मौत हो गई

भिलाई। सुपेला थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी है, जहां कूलर में आए करंट के संपर्क में आने से एक सफाई ठेका कर्मी की मौत हो गई। मृतक, हितेंद्र बंसोड़, जो कि 40 वर्ष के थे और कोसानाला के निवासी थे, भिलाई नगर निगम में ठेका सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत थे।यह घटना उस समय घटी जब हितेंद्र काम खत्म करके शाम को अपने घर लौटे। प्रतिदिन की तरह, उन्होंने अपनी बाइक कूलर के पास खड़ी करने की कोशिश की। दुर्भाग्यवश, उस समय कूलर की बॉडी में करंट दौड़ रहा था। जैसे ही हितेंद्र का हाथ कूलर से लगा, वह तुरंत करंट के प्रभाव में आ गए और कूलर से चिपक गए।परिजनों ने जैसे ही यह देखा, उन्होंने तुरंत हितेंद्र को कूलर से अलग किया और उन्हें लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले गए। लेकिन, डॉक्टरों ने जांच के बाद हितेंद्र को मृत घोषित कर दिया।इस घटना के बाद, पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।