हिस्ट्रीशीटर अमित जोश के सहयोगियों पर पुलिस का शिकंजा,दादर से अमित जोश को पनाह देने वाला सहयोगी गिरफ्तार
भिलाई। भिलाई हिस्ट्रीशीटर अमित जोश के एनकाउंटर के बाद भी पुलिस ने उसकी मदद करने वाले सहयोगियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रखा है। इसी कड़ी में, दादर नगर हवेली के सिलवासा में एआरवी रिवरडेल से अभिषेक कुमार (31) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, अभिषेक ने अमित जोश को एक सप्ताह तक छिपाए रखने में मदद की थी। इस कार्रवाई को भिलाई नगर पुलिस ने अंजाम दिया। अभिषेक कुमार, जो कि एक भविष्य वक्ता है और यू- ट्यूब पर सक्रिय है, ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उसे अमित जोश की मदद करने का निर्देश उसके दोस्त रूपेश सिंह ने दिया था।अभिषेक गुरु की भिलाई में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के दौरान रूपेश से दोस्ती हुई थी lबताया जाता है कि अभिषेक गुरु ने अमित जोश को उसके भविष्य के संबंध में बताते हुए कहा था कि 15 नवंबर तक उत्तर दिशा में खतरा है l इस बात को लेकर भी दोनों के बीच में विवाद हुआ था और अभिषेक ने अपने बारे में भी बताया था कि अप्रैल तक उसका ग्रहण नक्षत्र ठीक नहीं lआयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि पुलिस ने अब तक इस मामले में नौ लोगों के ऊपर पर कार्रवाई की है l इसके अलावा जो जो लोग इसमें शामिल होंगे सबके ऊपर कारवाई की जाएगी किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा lइससे पहले पुलिस ने इसी मामले में डी. संतोष राव को भी गिरफ्तार किया था।पुलिस ने पुष्टि की है कि अभिषेक कुमार समेत अन्य सहयोगियों की पूरी सूची तैयार की जा रही है और जल्द ही सभी पर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने लगातार मुखबिरों की मदद ली और तकनीकी निगरानी का सहारा लिया।