छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जलेबी चौक के पास बी बचाव कर रहे युवक पर आरोपियों द्वारा प्राण घातक हमला

छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जलेबी चौक के पास बी बचाव कर रहे युवक पर आरोपियों द्वारा प्राण घातक हमला

भिलाई। छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जलेबी चौक के पास बी बचाव कर रहे युवक पर आरोपियों द्वारा प्राण घातक हमला किया गया। युवक को गंभीर अवस्था में शासकीय अस्पताल सुपेला ले जाया गया जहां उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। रिपोर्ट पर से छावनी पुलिस के द्वारा आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
छावनी पुलिस ने बताया कि अशोक पिता डी. बाला उम्र 32 साल साकिन कैम्प 01 सुंदर नगर जलेबी दुकान के पीछे निवास रात है। प्राइवेट साफ सफाई का काम करता हूं । 24 मार्च को दोपहर करीबन 01.00 बजे बसंत टाकीज के सामने दुर्गा बैण्ड के पास भिलाई में मोहल्ले के एस किरण को रवि उर्फ रविन्द्र बैन एवं राज बैन मारपीट कर रहे थे। यह देखकर अशोक एवं उसका दोस्त एन बालू ने बीच बचाव करने लगे तो आरोपी रवि ऊर्फ रविन्द्र बैन एवं राज बैन के द्वारा एन बालू की हत्या करने की नियत से प्राणघातक हमला कर मारपीट किये है। मारपीट से एन बालू को सिर में माथा में दाहिने गाल मुंह एवं बांये हाथ में गंभीर चोट लगी है । अशोक के आवेदन पर से छावनी पुलिस द्वारा प्रथम दृष्टिया अपराध धारा 307, 34 भादवि का पाये जाने से आरोपियों रवि उर्फ रविन्द्र बैन एवं राज बैन के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। एन बालू को उपचार हेतु शासकीय अस्पताल सुपेला ले गये प्राथमिक उपचार के बाद डक्टर द्वारा रिफर करने पर शासकीय अस्पताल दुर्ग में उपचार हेतु भर्ती किया गया है। जहां एस बालू का इलाज चल रहा है।