विधायक देवेंद्र यादव गिरफ्तार, बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस की कार्रवाई,
भिलाई। बलौदाबाजार जिले में हुए आगजनी और हिंसा के मामले में कांग्रेस के भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी से बड़ा राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया है। पुलिस द्वारा नोटिस की तामीली न होने पर शनिवार सुबह बलौदाबाजार पुलिस ने विधायक के सेक्टर 5 स्थित आवास पर उन्हें गिरफ्तार किया। आरोप है कि यादव ने हिंसा भड़काने में अहम भूमिका निभाई थी।गिरफ्तारी के दौरान विधायक के समर्थकों और पुलिस के बीच भारी तनाव देखा गया। सुबह 10 बजे से ही पुलिस की टीम यादव के घर पर पहुंच गई थी, जहां सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तारी का विरोध करते हुए नारेबाजी करने लगे। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।देवेंद्र यादव ने गिरफ्तारी से पहले अपने समर्थकों के बीच कार के ऊपर चढ़कर सीना ठोका और सतनाम का झंडा लहराया। उन्होंने संविधान की किताब भी लहराते हुए अपने समर्थकों का आभार जताया और कहा, "हम लड़ेंगे और जीतेंगे।"