वैशालीनगर थाने का SI राजेश मणि लाइन अटैच, महादेव ऐप के मोस्ट वांटेड नेपाली को दे रहा था संरक्षण, TI के नाम पर कर रहा था वसूली
भिलाई- छत्तीसगढ के दुर्ग जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है. महादेव एप के मोस्ट वांटेड आरोपी के साथ सांठगांठ रखने रखे वैशालीनगर थाने के SI को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लाइन अटैच कर दिया है.
जानकारी के अनुसार ऑनलाइन सट्टा मामले में मोस्ट वांटेड आरोपी दीपक नेपाली से सांठगांठ रखने वाला वैशाली नगर थाने के SI राजेश मणि को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राम गोपाल गर्ग ने लाइन अटैच कर दिया है. एसआई राजेश मणि पर आरोप है कि संबंधित थाने के TI के नाम पर दीपक नेपाली को संरक्षण देने के एवज में वसूली कर रहा था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने SI राजेश मणि को लाइन अटैच कर दिया है. बता दें कि दो दिन पहले ही लंबे समय से फरार चल रहे दीपक नेपाली को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली थी.