कोरोना से DMDK नेता विजयकांत की मौत
चेन्नई- तमिलनाडु में एक्टर से नेता बने DMDK नेता विजयकांत का गुरुवार सुबह निधन हो गया है. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे वेंटिलेटर पर थे.
देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कड़गम (DMDK) नेता विजयकांत का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे कोरोना की चपेट में आ गए थे और चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती थे. पार्टी ने बयान जारी कर बताया था कि सांस लेने में तकलीफ के कारण विजयकांत को वेंटिलेटर पर रखा गया था। मेडिकल स्टाफ की हर संभव कोशिश के बाद भी उनको बचाया नहीं जा सका.