देश के 8 राज्यों में फैला JN - 1 वेरिएंट, कोरोना से 3 लोगों की मौत
नई दिल्ली. कोरोना का नया वैरिएंट JN - 1 देश के 8 राज्यों में फैल चुका है। अब तक देशभर में इसके कुल 109 केस मिले हैं। पिछले 24 घंटे में गुजरात में अकेले इस वैरिएंट के 36 मरीज सामने आए हैं।
देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटे में 529 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 3 लोगों की मौत हुई है। कुल केस में 40 JN - वैरिएंट के मरीज हैं। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, 24 घंटे में 603 मरीज ठीक हुए हैं। केरल में सबसे ज्यादा 353, कर्नाटक में 74 और महाराष्ट्र में 37 संक्रमित हैं। देश में कुल एक्टिव केस की संख्या 4 हजार 93 हो गई है। 24 घंटे में केरल में 495 मरीज और कर्नाटक में 44 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में हैं।