पूर्व सीएम के विधानसभा क्षेत्र में कार्यकारी अध्यक्ष ने ज्वाइन की बीजेपी
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।छिंदवाड़ा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सीताराम डेहरिया ने गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन कर ली है ।सीताराम डेहरिया के अलावा कांग्रेस के आदिवासी प्रकोष्ठ के कार्यवाहक अध्यक्ष विनय भारती के साथ 2000 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी बीजेपी ज्वाइन की। 26 अक्टूबर को ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा से नामांकन भरा था और राज्य में कांग्रेस सरकार के आने का दम भरा था और उनके नामांकन के बाद छिंदवाड़ा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष का बीजेपी ज्वाइन करना सियासी जगत में चर्चाओं का विषय बना हुआ है।