एएसआई ने वर्दी में लेडी डांसर के साथ किया डांस, वीडियो वायरल होने पर हुआ सस्पेंड
सतना।चुनाव ड्यूटी में तैनात एक दारोगा जी का वीडियो सामने आया है, जहां वह स्टेड शो में मशगूल दिखे। दारोगा जी का स्टेज पर अश्लील नृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, दारोगा जी की ड्यूटी चुनाव के एसएसटी कार्य में लगी थी, लेकिन दारोगा साहब ड्यूटी छोड़ स्टेज शो करने में मशगूल हो गए। डांसर के साथ भोजपुरी गांनो पर वर्दी के साथ कमर में सरकारी तमंचा खोसे एएसआई स्टेज पर ठुमके लगाने लगे। दारोगा का महिला डांसर के साथ कमर लचकाते हुए वीडियो अब वायरल हो गया है। वहीं वीडियो सामने आने के बाद एसपी मैहर सुधीर अग्रवाल ने एएसआई सुशील अहिरवार को सस्पेंड कर दिया।फिलहाल अब पुलिस अधीक्षक मैहर ने मामले की जांच एसडीओपी अमरपाटन को सौंप दी है।