मानव तस्करी: बिहार के रेड लाइट एरिया में मिलीं छत्तीसगढ़ की 41 नाबालिग लड़कियां, 2 साल से कराया जा रहा था देह व्यापार

मानव तस्करी: बिहार के रेड लाइट एरिया में मिलीं छत्तीसगढ़ की 41 नाबालिग लड़कियां, 2 साल से कराया जा रहा था देह व्यापार

बिहार। बिहार के रोहतास जिले में मानव तस्करी और देह व्यापार के अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस दौरान छत्तीसगढ़ की 41 नाबालिग लड़कियों को बरामद किया है।

इन्हें आक्रेस्ट्रा में नौकरी का लालच देकर ले जाया गया था और 2 साल से देह व्यापार करवाया जा रहा था। पुलिस ने तीन नाबालिग लड़के और 4 दलालों को भी गिरफ्तार किया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। मामले में कुछ सफेदपोशों की भूमिका भी संदिग्ध लग रही है।

बिहार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दूसरे प्रदेशों से नाबालिग लड़‌कियों को बुलाकर उन्हें जबरन देह व्यापार में धकेला जा रहा है। इस टिप के आधार पर रोहतास एसपी ने कार्रवाई के लिए एक स्पेशल टीम बनाई थी। जिसका नेतृत्व एसपी ही कर रहे थे। उनके साथ 60 की संख्या में पहुंचे पुलिस बल के जवान और महिला बटालियन की और महिला बटालियन की पुलिसकर्मी छापेमारी दल में शामिल थी। रोहतास के नटवार थाना क्षेत्र में स्पेशल टीम द्वारा दबिश दी गई। बुधवार की रात शुरू हुई छापेमारी सुबह तक चली।

ऑर्केस्ट्रा में काम के बहाने ले गए
पुलिस जांच में पता चला कि, दलाल ने छत्तीसगढ़ के रायपुर, राजनांदगांव, मुंगेली, बलौदाबाजार, और दुर्ग जिलों से नाबालिग लड़कियों को 30 से 40 हजार की नौकरी और ऑर्केस्ट्रा डांस का लालच देकर बिहार ले गया था। करीब 2 साल से नाबालिग लड़कियों से देह व्यापार करवाया जा रहा था। पुलिस ने मामले में हिरासत में लिए पांच लोगों के मोबाइल जब्त किए हैं। जिनकी जांच की जा रही है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जांच में कई सफेदपोशों के नाम बाहर आ सकते हैं, जो डांस ग्रुप चलाने वालों को फाइनेंस करते हैं।