भिलाई स्टील प्लांट के कैंटीन में बीएसपी कर्मचारियों को परोसे गए खाने में कॉकरोच निकला

भिलाई स्टील प्लांट के कैंटीन में बीएसपी कर्मचारियों को परोसे गए खाने में कॉकरोच निकला

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के कैंटीन में बीएसपी कर्मचारियों को परोसे गए खाने में कॉकरोच निकला है। जिसके बाद कर्मचारी भड़क गए। काफी देर तक हंगामा करने के बाद मामला शांत हुआ। हालांकि कर्मचारियों ने खाना खाने से इनकार कर दिया।स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी सेल के भिलाई स्टील प्लांट के बीटीआई में कर्मचारी ट्रेनिंग करने पहुंचे है। उनका कहना था कि पहले तो उन्हें समय पर भोजन नहीं मिला। बाद में जब भोजन बनकर आया तो उसके अंदर कीड़े मकौड़े निकल रहे हैं। उनके कम्प्यूटर ट्रेनर के खाने की प्लेट में कॉकरोच निकला है। इससे साफ है कि यहां का भोजन गुणवत्ताहीन है।