नो पार्किंग में खड़ी वाहनों पर कार्रवाई के दौरान चोरी की कार बरामद
भिलाई। यातायात पुलिस ने नो पार्किंग में खड़ी वाहनों की कार्यवाही के दौरान चोरी की कार बरामद की है। लावारिस खड़ी वाहन का आसपास पूछताछ करने पर पता चला वाहन चोरी का है। चोर ने नम्बर प्लेट बदल कर कार को नेहरू नगर से के. पी. एस. स्कूल के बीच मे छोड़ गया था।वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार को वाहन मालिक को सूचित कर मोहन नगर थाना के सुपुर्द किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग राम गोपाल गर्ग के निर्देश में एवं सतीष ठाकुर, सदानंद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक,( यातायात) के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा निरंतर हाईवे, मार्केट क्षेत्र एवं मुख्य मार्ग में खड़ी नो पार्किंग में खड़ी वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कार्रवाई के दौरान उप निरीक्षक राजकरण सिंह एवं सहायक उप निरीक्षक राजकुमार दुबे द्वारा नेहरू नगर चौक से सूर्या मॉल रोड में नो पार्किंग में खड़ी वाहनों पर कार्रवाई की जा रही थी। इसी दौरान एक वाहन क्रमांक सीजी 04 एम 1399 टाटा कंपनी की कार मुख्य मार्ग में खड़ी थी जिसे हटाने हेतु आसपास वाहन मालिक से पूछने पर एक व्यक्ति द्वारा बताया गया कि यह कार पिछले दो दिनों से खड़ी है और इस कार का नंबर एवं मेरे कार का नंबर दोनों एक होना बताया गया। इस बात पर सहायक उप निरीक्षक राजकुमार दुबे को यह कार चोरी अथवा किसी प्रकार का संदिग्ध अपराध से संबंधित होने की शंका होने पर वहान को मिस्त्री बुलाकर ग्लास नीचे कराया गया ,जिसमें वहान के कागजात रखा हुआ था। कार के पेपर में वहान का सही नंबर सीजी 07 ब 5635 होना पाया गया। वहान नंबर से वाहन मालिक का डिटेल निकालकर संपर्क करने पर वाहन मालिक वेंकट राव भिलाई तीन निवासी जो की सुपेला में टूर एंड ट्रेवल्स का कार्य करता है। वाहन मालिक ने जानकारी दी की दो दिन पूर्व उसका वहान राजेंद्र प्रसाद चौक से चोरी हो गया था जिस संबंध में वह मोहन नगर थाने में चोरी की घटना का अपराध दर्ज भी कराया है। इसकी सूचना तत्काल उप पुलिस अधीक्षक (यातायात ) को दी गई जिसे वरिष्ठ अधिकारी द्वारा उक्त वाहन को थाना मोहन नगर पेट्रोलिंग के सुपुर्द किया गया।