खुर्सीपार में हुए जघन्य हत्याकांड के मुख्य आरोपी भूषण सहित तीन गिरफ्तार
भिलाई। रविवार की राशि खुर्सीपार में हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने पकडऩे में सफलता पाई है। पुरानी रंजिश को लेकर वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई है। हत्या के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने सोमवार की सुबह मृतक के परिजनों व मोहल्लेवासियों द्वारा खुर्सीपार थाने का घेराव की किया गया था।
जानकारी के अनुसार 19 नवंबर रात्रि लगभग 9 बजे मिनी माता नगर खुर्सीपार में विजय पासवान पिता रामदेव पासवान उर्म 22 वर्ष, नंदगहया पारा, दुर्गा मंदिर के पास खुर्सीपार निवासी की भूषण साहू, जुगनू और सुमीत ने पुराने झगड़े की बात को लेकर गर्दन में धारदार हथियार से वार कर फरार हो गये थे। घायल विजय पासवान को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया, जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। भरे बाजार में हुई इस जघन्य हत्या की घटना संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग रामगोपाल गर्ग द्वारा पृथक-पृथक टीम गठित कर आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देश दिए गए थे। इस पर अभिषेक झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग शहर, अनंत साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग ग्रामीण, अनुराग झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में आशीष बंछोर नगर पुलिस अधीक्षक छावनी द्वारा गठित की गयी टीम को आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी हेतु सभी संभावित स्थलों पर भेजा गया। पतासाजी के दौरान ही कुछ ही घण्टों में सन्देही जुगनू को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया और फरार मुख्य सन्देही भूषण साहू एवं सुमीत की सभी संभावित स्थलों पर पतासाजी कर, भूषण साहू एवं सुमीत को भी हिरासत में लिया गया। भरे बाजार में हुयी इस जघन्य हत्या से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया था। इस गंभीर एवं संवेदनशील घटना के कुछ ही घण्टों के भीतर घटना के तीनों संदेहियो को पकडऩे में पुलिस व्दारा सफलता प्राप्त की गयी। इस कार्रवाई में निरीक्षक उमेन्द्र टण्डन थाना प्रभारी खुर्सीपार, निरीक्षक नरेश पटेल प्रभारी एसीसीयू, उप निरीक्षक युवराज साहू खुर्सीपार, सउनि चन्द्रशेखर सोनी, सउनि राजेश पाण्डेय, सउनि पूर्ण बहादुर, सउनि., सउनि यशवंत श्रीवास्तव, दुर्ग, सउनि नागेन्द्र बंछोर, भिलाई भट्टी, सउनि, अजय सिंह कुम्हारी, प्र.आर. सत्येन्द्र मढरिया, सगीर खान, चन्द्रशेखर बंजीर, आरक्षक रिंकू सोनी, अरविन्द मिश्रा, राकेश अन्ना, राकेश चौधरी, एसीसीयू, सुभाष यादव, चुमुक सिंहा खुर्सीपार, तेजप्रकाश खुर्सीपार, पंकज की भूमिका उल्लेखनीय रही ।