बलौदाबाजार आगजनी की घटना में उपद्रवियों ने पत्रकार की बाइक को आग के हवाले कर दिया,50 हजार की आर्थिक सहायता

बलौदाबाजार आगजनी की घटना में उपद्रवियों ने पत्रकार की बाइक को आग के हवाले कर दिया,50 हजार की आर्थिक सहायता

बलौदाबाजार आगजनी की घटना में उपद्रवियों ने पत्रकार की बाइक को आग के हवाले कर दिया था। पीड़ित पत्रकार को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। राज्य में ऐसा पहली बार हुआ कि कवरेज के दौरान बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने पर आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।मीडिया प्रतिनिधियों को गंभीर बीमारी और दुर्घटना की स्थिति में आर्थिक सहायता स्वीकृत की जाती थी। लेकिन प्रदेश में इस तरह का यह पहला मामला है कि जब रिर्पोटिंग के दौरान पत्रकार की बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने पर आर्थिक सहायता देने का फैसला किया गया है।गौरतलब है कि जनसंपर्क आयुक्त मयंक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में राज्य संचार प्रतिनिधि कल्याण सहायता समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मीडिया प्रतिनिधियों ने अन्य मामलों के साथ-साथ बलौदाबाजार घटना में रिपोर्टर अजय यादव की बाइक जलाए जाने की जानकारी दी। समिति ने पीड़ित पत्रकार रो 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने का फैसला किया।