शकुंतला विद्यालय में छः दिवसीय समर कैंप का हुआ समापन, मुख्य अतिथि ने कलाओं की प्रदर्शनी का निरीक्षण कर सराहना की
भिलाई। “कला – कौशल” की मस्ती के बाद शनिवार 4 मई 2024 को समर कैंप का पूरे जोश के साथ शकुंतला ग्रूप ऑफ स्कूल के डायरेक्टर व अन्य अतिथियों की गौरवमय उपस्थिति में समापन कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, पधारे अतिथियों का छात्रों ने बैच लगाकर गर्म जोशी से अभिनंदन किया। सप्ताहिक जलसे के प्रथम दिवस पर प्रज्वलित हुई।”साक्षी मशाल” को स्केटिंग करते छात्रों ने सुसज्जित प्रांगण में घुमाया फिर पूरी गरिमामय रीति से मुख्य अतिथि ने मशाल को शांत किया। तत्पश्चात छात्र की छ: दिन में सीखी गई कलाओं की प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और उनकी प्रतिभा की सराहना की।
समर कैंप का समापन: कलाओं की अभिव्यक्ति कार्यक्रमों का आयोजन शाला के ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। माता शारदे के सम्मुख दीप जलाकर मंच सम्मुख विराजमान अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए “समर कैंप की कक्षाओं सेजुड़ी क्रियाकलापों का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। भिन्न – भिन्न कक्षा में सीखी गई काल की एक-एक झलकियां छात्रों द्वारा मंच पर प्रस्तुत की गई।
जिसमें “योग शिविर” में सीखे गए आसन- प्राणायाम व व्यायाम का छात्रों ने लाभ बताएं। तो वहीं संगीत के गायन- वादन की कक्षा में आत्मसात की गई धुनों को वाद्य यंत्रों की रागिनी से उतारा गया। शारदा विद्यालय वैशालीनगर के विद्यार्थियों ने संगीत के साथ व्यायाम की मुद्रा जुंबा में दिखाई।